Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
पलामू प्रमंडल

पलामू : टीएसपीसी का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार

पप्पू कुमार / मेदिनीनगर

TSPC के एरिया कमांडर को पलामू में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली का नाम महेश्वर राम उर्फ ​​विक्रांत है। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पलामू : पलामू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार छतरपुर थाना क्षेत्र के चेरय गांव स्थित कुटियां मोड़ से पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एरिया कमांडर का नाम महेश्वर राम उर्फ ​​विक्रांत उर्फ ​​शेखर है. इसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि पलामू के एसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिल थी। इस सूचना के आधार पर छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार दलबल के साथ छापेमारी करने चेराए गांव पहुंचे। इस दौरान एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि टीएसपीसी का एरिया कमांडर एक व्यापारी से बरामदगी के लिए पाटन थाना क्षेत्र से चेराए गांव आया था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। इसके बाद जब दौड़ते हुए व्यक्ति को पकड़ा गया तो उसके पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि छतरपुर थाना क्षेत्र के चेरय गांव में लेवी को लेकर कुछ दिनों से क्रशर व ईंट भट्ठा मालिक पर दबाव बनाया जा रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। इसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। खुलासे की मदद से जल्द ही दो-तीन और नक्सलियों को गिरफ्तार किया जाएगा.