पलामू : सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल
पलामू के हुसैनाबाद में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल बताये जा रहे हैं। दुर्घटना दंगवार-जपला मेन रोड पर हुआ।
पलामू : जिले के हुसैनाबाद में मंगलवार रात दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना दंगवार-जपला मुख्य मार्ग के बरही मोड़ के पास हुई। दुर्घटना में मरने वालों में दंगवार के रंजीत कुमार पाठक और टिकरी के पंकज कुमार पासवान शामिल हैं। दोनों की उम्र लगभग 19 साल है। घायलों में दंगवार के दीपक मेहता और टिकरी के सूरज कुमार हैं। इन दोनों को मेदिनीनगर रेफर किया गया है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
image – file photo