Tuesday, February 11, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडल

पलामू : एनएच-75 पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार माँ बेटे को रौंदा, दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

पलामू : जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार व महिला को रौंदा। इससे बाइक सवार मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना एनएच-75 पर स्थित जोरकट के पास हुई । दोनों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने लगभग आधे घंटे तक सड़क मार्ग को बाधित रखा। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाया तो ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

जानकारी के अनुसार सुनील साव अपनी मां प्रमिला देवी के साथ बाइक से मांडू से अपने घर जा रहे थे। तभी रांची से आ रही बेकाबू ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे बाइक काफी दूर तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई। इस हादसे में मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।