Breaking :
||पलामू में एक अप्रैल से जलेगा बदन, अधिकतम तापमान पहुंचा 40 के पार||लातेहार: मनिका में चार प्रवासी मजदूरों के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख||लातेहार-चतरा अंतरजिला चेक पोस्ट से भारी मात्रा में कैश बरामद, लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की आशंका||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल
Friday, March 29, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: आपसी भाईचारा कायम रखने को लेकर पतरातू गांव में शांति समिति की बैठक

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में आपसी भाईचारा कायम रखने को लेकर आज जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। प्रशासन की ओर से दोनों समुदायों के बीच सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने कहा कि आपसी समन्वय बना कर रखें। अन्य स्थानों की घटनाओं से प्रभावित न हों, यह गांव आपका है। दोनों समुदाय के लोग आपसी तालमेल बनाकर रखें। आप लोग उन लोगों को चिन्हित करें जो गांव का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे व्यक्ति की पहचान कर इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें।

सदर थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि आप सभी भाईचारा बनाये रखें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने का काम करें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। आप लोग त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें। आपको आपसी भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनायें दोबारा न हों।

ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा को लेकर पतरातू गांव में दो पक्षों में आपसी झड़प हो गयी थी।

इस बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ संतोष मिश्र, अंचल पदाधिकारी रूद्र प्रताप, सदर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी समेत दोनों समुदाय के कई लोग उपस्थित थे।