Breaking :
||लातेहार-चतरा अंतरजिला चेक पोस्ट से भारी मात्रा में कैश बरामद, लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की आशंका||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी
Friday, March 29, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू पुलिस ने नशे में धुत हथियार लहराते चार युवकों को पकड़ा

पलामू: पलामू पुलिस ने नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र से शराब के नशे में धुत हथियार लहराते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल बरामद की है। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे।

गिरफ्तार युवकों में निखिल कुमार मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा व अंकित कुमार सिंह किशनपुर का रहने वाला है, जबकि चौथा युवक पाटन थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा का रहने वाला है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के अनुसार चारों युवक एक ही बाइक से नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने पहुंचे थे. शराब पीने के बाद चारों बार फिर से डबरा मोड़ के पास बीच सड़क पर शराब पीने बैठ गए। इसी क्रम में चारों युवकों ने ग्रामीणों को दिखाकर हथियार लहराना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय थाने को सूचना दी।

सूचना मिलते ही नीलांबर पीतांबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही युवक बाइक से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि युवकों के पास से हथियार बरामद कर लिया गया है, युवक शराब के नशे में हथियार लहरा रहे थे। गिरफ्तारी के बाद चार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि चारों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। युवकों ने जिस व्यक्ति से हथियार खरीदा था, उसके खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही है।