Monday, January 20, 2025
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग कर सशक्त लोकतंत्र निर्माण में निभायी अपनी सहभागिता

लातेहार : होम वोटिंग कराने हेतु प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी द्वारा चिन्हित मतदाताओं के घर पर पहुंचकर होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। Home Voting प्रथम चरण 09 मई से 14 मई तक एवं द्वितीय चरण 16 मई से 17 मई 2024 तक किया जाना है।

Latehar Latest News Today

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पोस्टल बैलेट के द्वारा AVSC (अब्सेंटी वोटर सीनियर सिटीजन) एवं AVPD (अब्सेंटी  वोटर पर्सन विथ डिसेबिलिटी) के मतदान हेतु गठित प्रखण्डवार Polling Team पहुंची। इस दौरान मतदाता को मतदान कराने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गयी। होम वोटिंग कराने की प्रक्रिया एवं विविध प्रपत्रों  के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयीं। साथ ही पूर्ण दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए होम वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी। आज कुल 22 दिव्यांग एवं 85+ वरिष्ठ मतदाताओं ने घर पर ही मतदान कर निभायी अपनी जिम्मेदारी।

ज्ञात हो कि पूर्व मे कराये गये सर्वे के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं जो बूथ पर जाकर मतदान करने में सक्षम नहीं थे उनके लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है। जिसके तहत बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर पर ही डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाता है। यहां वे अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं। इस दौरान चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारी की टीम, माइक्रो आब्जर्वर, एक वीडियोग्राफर और पुलिस भी मौजूद होते हैं।

Latehar Latest News Today