Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में छह घायल, दो रिम्स रेफर, देखें अन्य खबरें

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ-चतरा मार्ग पर बारियातू थाना क्षेत्र के बारीखाप पीएचसी के पास हुई बाईक दुर्घटना तीन बाइक सवार युवक घायल हो गये। घायलों में रांची जिले के इटकी ग्राम निवासी निस्तूर केरकेट्टा का पुत्र जोश केरकेट्टा, मनोज भगत के पुत्र आनंद कश्यप तथा जयराम सारस के पुत्र अनुरंजन सारस शामिल हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

तीनों घायलों को बरियातू थाना पुलिस की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने घायल जोश केरकेट्टा की स्थिति को गंभीर और चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। इस बाइक दुर्घटना में जोश का सिर फट गया है और शरीर मे कई अंगों में गंभीर व आतंरिक चोटें आयीं हैं। जबकि आनंद कश्यप और अनुरंजन सारस को आंशिक रूप से चोटें आयीं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों बाइक सवार युवक रांची से चतरा जा रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक बरीखाप पीएचसी के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

बाइक के धक्के से 2 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

लातेहार : मंगलवार को बालूमाथ पाकी मार्ग पर बालूमाथ उच्च विद्यालय के पास बाइक के धक्के से एक 2 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल बच्ची की पहचान रहमत नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद इरफान आलम की पुत्री अमैरा प्रवीन के रूप में हुई है।

परिजनों की सहायता से घायल बच्ची को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। घायल बच्ची को सिर, कान पर गंभीर और आंतरिक चोटें आयीं हैं।

बालूमाथ छठ तालाब के पास बाइक दुर्घटना में मां-बेटी घायल

लातेहार : मंगलवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के छठ तालाब के पास हुई बाइक दुर्घटना में मां बेटी घायल हो गयी। घायलों में लातेहार प्रखंड के टेमकी ग्राम निवासी कमलेश उरांव की पत्नी शीला देवी एवं पुत्री सुलेखा कुमारी शामिल है।

दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां डॉक्टर सुरेश कुमार ने उनका इलाज किया।

मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त सभी लोग बाइक से बारियातू जा रहे थे कि इसी दौरान अनियंत्रित होकर छठ तलाब के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गये। इस दुर्घटना में घायल शीला देवी को सिर, पैर हाथ और शरीर के कई अंगों में गंभीर और आंतरिक चोटें आयीं हैं। जबकि सुलेखा कुमारी को आंशिक रूप से चोटें आयीं हैं।

विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ

लातेहार : मंगलवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि आज विश्व मलेरिया दिवस है जिसमें मलेरिया जैसी बीमारी को भगाने के लिए हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ लेने की आवश्यकता है।

मौके पर मलेरिया को दूर भगाने के लिए एक स्वर में लोगों ने शपथ ली। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश कुमार, बीपीएम मृत्युंजय कुमार, BTT हीरामन पांडे, स्वास्थ्य कर्मी मुकेश कुमार ,अनिल कुमार, गुलाम कुरेशी, एएनएम विमला देवी, दीपांशु कुमार, अशोक कुमार रवि, अरुण कुमार शर्मा, राजीव कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

वज्रपात की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया ग्राम अंतर्गत बरवा टोला में बारिश के दौरान वज्रपात होने से 2 मवेशियों की मौत हो गयी। दोनों मवेशी बरवा टोला निवासी जहरलाल गंझू की थी।