Saturday, January 18, 2025
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल ट्रक से टकराई, दो युवकों की मौके पर ही मौत

मेदिनीनगर : सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखांड में गुरुवार की शाम तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में से एक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा निवासी ताहिर अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र जोसेफ के रूप में हुई है।

इस दौरान मौके पर मौजूद सदर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जब शवों की तलाशी ली गई तो जोसेफ की जेब से आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान हो गई। जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक सतबरवा की ओर से आर-15 मोटरसाइकिल पर तेज गति से आ रहे थे। इसी दौरान मेदिनीनगर की ओर से जा रहे ट्रक से अनियंत्रित मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी कलमेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस फौरन वहां पहुंच गई और अपनी कार्रवाई में जुट गयी।