लातेहार: हेरहंज में आंधी-तूफ़ान ने मचायी तबाही, देखें तस्वीरें
नितीश कुमार यादव/हेरहंज
लातेहार : हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के सेरनदाग पंचायत के लावागड़ा गांव में सुकठी मसोमत पति झमर सिंह के घर में जामुन का एक बड़ा पेड़ गिर गया। ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण आंधी चली। आंधी में सुकठी मसोमत के घर पर जामुन का एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे परिवार बाल-बाल बच गया। किसी तरह जान बची लेकिन मकान क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन व जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगायी है।
वहीं, प्रखंड मुख्यालय बाजारटांड़ स्थित मनोज भुइयां के मकान का एस्वेस्टस उड़ गया। तेज हवा के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा सोलर प्लेट सिस्टम भी क्षतिग्रस्त हो गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
एमपीडब्ल्यू संजय कुमार रवि ने बताया कि सोलर प्लेट खराब होने से पोलियो टीकाकरण की दवा रखने में परेशानी होगी। क्योंकि बिजली बहुत कम मिल पाती है। ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा बिजली गुल रहती है। साथ ही कई जगहों पर तेज हवा भी चली। प्रखंड क्षेत्र में तूफान से काफी नुकसान बताया जा रहा है। कई जगह बिजली के खंभे गिर गये। नतीजतन बिजली बाधित हो गयी है।