Wednesday, February 12, 2025
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू : सीमेंट कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोपी ने किया सरेंडर

पलामू : पलामू जिले के हैदरनगर बाजार में सीमेंट कारोबारी अनिल लाल व सुनील लाल से रंगदारी मांगने व फायरिंग करने के आरोपी बिट्टू सिंह उर्फ सुधीर ने पुलिस के दबाव में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अब हैदरनगर थाने की पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि 20 सितंबर व 5 अक्टूबर को आरोपी बिट्टू सिंह ने व्यवसायी अनिल अग्रवाल को धमकाकर दोनों भाइयों से 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। तब से पुलिस बिट्टू सिंह के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही थी। जिसके चलते उसने पुलिस के दबाव में कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आपको बता दें कि इस घटना के विरोध में कारोबारियों ने हैदरनगर बाजार को बंद कर जपला-मोहम्मदगंज मार्ग को जाम कर दिया था। पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।