Saturday, March 22, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ बस स्टैंड से बरामद युवक के शव का मुखिया की पहल किया गया अंतिम संस्कार

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड परिसर से संदिग्ध हालत में एक कबाड़ चुनने वाले युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज बालूमाथ पंचायत के मुखिया नरेश लोहरा के द्वारा स्थानीय मुक्तिधाम में दफन कराया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मृतक की पहचान चंदन कुमार उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है, जो मूलत बिहार राज्य का निवासी बताया जा रहा है। जिस के शव को बालूमाथ थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह संदिग्ध हालत में बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

मौके पर बालूमाथ के समाजसेवी विरेंद्र गुप्ता, बबलू साव, आफताब आलम, बाबूलाल राम, ज्ञानी पांडे, विनोद साहू समेत कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।