Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार के पर्यटन स्थल होंगे विकसित, संवर्धन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से 30 योजनायें पारित

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति (डीटीपीसी) की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद कुल 30 योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में अधिसूचित किये जाने वाले विभिन्न नये पर्यटन स्थलों में मंडल डैम, नैना जलप्रपात, उदयपुरा पहाड़ी, लालमटिया डैम, मोंगर और औरंगा नदी के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य, बक्सा, केचकी, बेतला के पास विद्युतीकरण, नेतरहाट डैम में पर्यटकों के सुविधा के लिए तैराक की व्यवस्था, चंदवा प्रखंड स्थित ढोंटी गांव में जल प्रपात को विकसित कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दिशा में लिस्टिंग को मंजूरी देने के लिए चर्चा के बाद आवश्यक निर्णय लिया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान समिति को विभिन्न पर्यटन स्थलों के पुराने कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। लातेहार जिला अंतर्गत प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास एवं चिन्हित पर्यटन स्थलों में अब तक किये गये कार्यों के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

जिले में स्थित पर्यटन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थलों, क्षेत्रों को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित करने तथा संबंधित स्थलों के पर्यटन विकास को बढ़ावा देने की दृष्टि से समिति से विस्तृत चर्चा की गयी। उपायुक्त ने समिति के सदस्यों से कहा कि वे फील्ड का दौरा करें। पर्यटन और खेल के लिए किस तरह का विकास किया जाये और संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा की जाये। उपायुक्त द्वारा पर्यटन मद में क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में विधायक बैद्यनाथ राम, विधायक मनिका रामचंद्र सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर प्रजेश कांत जेना, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए विंदेश्वरी ततमा, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, लातेहार विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार , मनिका विधायक प्रतिनिधि हरि शंकर प्रसाद, नोडल पदाधिकारी पर्यटन कोषांग संतोष भगत, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल दीपक कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लातेहार के पर्यटन स्थल