लातेहार: बारियातू प्रखंड के दो बूथों का स्थान बदला समेत दो ख़बरें
Bariyatu Latehar Booth Relocate
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बारियातू प्रखंड के सभी 09 पंचायतों के 50 मतदान केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. 50 मतदान केंद्रों में से दो मतदान केंद्र 29 और 30 को सुरक्षा की दृष्टि से स्थानांतरित कर दिया गया है।
सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नंद कुमार राम ने बताया कि बूथ संख्या 29 इंदुआ बूथ को 33 लाटू तथा बूथ संख्या 30 हेरनहोपा को बूथ संख्या 31/32 बालूभांग में स्थानांतरित कर दिया गया है। मतदान के दिन दोनों स्थानांतरित बूथों के मतदाताओं को वोट देने के लिए परिवहन की समुचित व्यवस्था की गयी है। 50 बूथों में से 05 ऐसे बूथ 67,68,69,70 एवं 71 हैं, जहां सभी मतदान कर्मी 19 मई को ही रवाना होंगे। बूथ संख्या 60 उमवि इटके को पर्दा नशीन बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है। 20 मई को मतदान समाप्ति के बाद 18 बूथों का ईवीएम बज्रगृह चतरा में जमा किया जायेगा। शेष बूथों का ईवीएम अगले दिन वज्रगृह में जमा किया जायेगा। शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराये गये हैं।
सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नंद एवं थाना प्रभारी ने प्रखंड के सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत सूचित करने को भी कहा गया है।

सेरेगड़ा बाजार में विशाल पीपल के पेड़ की डाली गिरी, बाल-बाल बचे लोग
लातेहार : शनिवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा बाजारटांड़ स्थित पीपल के पेड़ की एक विशाल डाली अचानक गिर गयी। हालांकि इसकी चपेट में आने से लोग बाल-बाल बच गये। इस डाली के गिरने से बाजार परिसर में लगी एक पान की दूकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी। राम अवतार गुप्ता की फल की दुकान को भी मामूली क्षति हुई है। लोगों का मानना है कि संयोगवश जिस समय डाली गिरी, उस समय स्थानीय लोग वहां मौजूद नहीं थे, अन्यथा जान-माल की क्षति हो सकती थी। वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर ये डाली साप्ताहिक बाज़ार रविवार या गुरुवार को गिरती तो कई लोगों की जान जा सकती थी।
Bariyatu Latehar Booth Relocate