Breaking :
||सतबरवा: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी मनिका के अशोक राम की हत्या, प्रेमिका और कथित प्रेमी गिरफ्तार||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें

लातेहार: घरेलू विवाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्म*हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार : जिला मुख्यालय के चेकनाका के समीप एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पलाल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।

मृतक की पहचान स्व भोला साव (व्यवसायी शंकर साव के भाई, चेकनाका, लातेहार शहर) के पुत्र अमित कुमार उर्फ़ रिंकू साव (35) के रूप में हुई है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि घरेलू विवाद में युवक ने आत्महत्या की है। युवक आये दिन परिजनों को आत्महत्या की धमकी देता था। वैसे पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

इधर, आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक को शराब पीने की आदत थी। शराब के नशे में प्रायः किसी न किसी के साथ उसकी तकरार होते रहती थी। आज भी किसी बात को लेकर पत्नी से उसका विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी के सामने ही वह आत्महत्या करने लगा। जिसे देख पत्नी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

हालांकि सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को यह पता लगाने में देर हुई कि किस घर की घटना है और किसने फोन किया। काफी देर के बाद जब पुलिस मृतक के घर पहुंची तो देखा युवक फांसी के फंदे से झूल रहा है और पत्नी बेहोश पड़ी है। पुलिस ने तत्काल उसकी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।

मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं। जिसमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था। उसके पिता भोला साव और उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है। वह भोला साव का इकलौता पुत्र था।