Saturday, March 22, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने 1932 के खतियान की मूल प्रति लातेहार अभिलेखागार एवं सभी अंचलों में की रखने की मांग

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने लातेहार उपायुक्त को पत्र लिखकर 1932 के खतियान की मूल प्रति लातेहार अभिलेखागार एवं जिले के सभी अंचलों में रखने की मांग की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मांग पात्र में उन्होंने लिखा है कि सरकार के नियमानुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अंचलों में 1932 के खतियान की मांग की जाती है l लेकिन उसकी प्रति लातेहार अभिलेखागार में उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चों एवं उनके अभिभावकों को मेदिनीनगर जाकर खतियान की सत्यापित प्रति लानी पड़ती है।

गरीब अभिभावकों एवं बच्चों के लिए यह एक दुरूह कार्य है। इसमें एक तरफ जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है वहीं दूसरी ओर अभिभावक परेशान होते हैं। साथ ही बसों का किराया बढ़ जाने के कारण आर्थिक क्षति का भी सामना उठाना करना पड़ता है।

उन्होंने पुनः अनुरोध किया है कि 1932 के खतियान की मूल प्रति लातेहार अभिलेखागार एवं एक प्रति सभी अंचल कार्यालयों को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाई किया जाये।