Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

लातेहार: जिला परिषद् उपाध्यक्ष ने उपायुक्त से की जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ियों पर कार्रवाई की मांग

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने उपायुक्त भोर सिंह यादव को पत्र लिखकर जल जीवन मिशन में गड़बड़ी की शिकायत की है। दिये गये आवेदन में जिला परिषद उपाध्यक्ष का आरोप है कि कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार को कई बार मौखिक व लिखित शिकायत की गयी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसा लगता है कि कार्यपालक अभियंता की ठेकेदारों से मिलीभगत है।

उक्त संवेदक द्वारा पानी की पाइप व टंकी लगायी जा रही है। जीआई की जगह लोहे के एंगल में एल्युमिनियम पेंट कर जल मीनार लगायी जा रही, बोरवेल की गहराई कम होने से पानी टंकी में नहीं चढ़ पा रहा है, 200 फीट की जगह 100 से 150 ही गहराई की जा रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अनीता देवी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनियमितता की कई शिकायतें मिली हैं। जिसमें बालू खैराही में कामेश्वर उरांव के मकान के सामने दो घरों में नल नहीं लगा है। ढलाई में सीमेंट की मात्रा इतनी कम है कि सीमेंट की नींव टूट रही है। बालू तुमबागड़ा में टोंगरी के नीचे पानी की टंकी लगा दी गयी है, जिससे टोंगरी के घर में पानी नहीं पहुंच रहा है। गांव वाले के मना करने के बाद भी टंकी बहुत नीचे कर दिया गया है।

वहीं तुम्बागड़ा मनोज गंझू के घर के पास बनी टंकी आज तक नहीं भरा और कुछ घरों में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है, गांव वाले पानी के लिए परेशान हैं। कलकलिया कलदेव लोहरा के घर के पास बोरिंग नहीं किया गया है, गर्मी में सूखने वाले कुएं में मोटर डालने का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। बालू कलकलिया अखरा सतीश उरांव के घर के पास बनी टंकी से 35 घरों में पानी की सप्लाई की गयी है, जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि पेयजल से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। विभाग को इसे ध्यान में रखते हुए पूरी लगन और निरीक्षण के साथ काम करना चाहिए। उपाध्यक्ष की ओर से यह भी बताया गया कि मामले की शिकायत सरकार स्तर पर भी की जायेगी।