Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार : अगर आप भी घर के बाहर लगाते हैं गाड़ी तो हो जाएं सावधान! चोरों ने थाने से महज 500 मीटर की दूरी से घर के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी कर ली

लातेहार : लातेहार शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। उनकी हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि सोमवार की देर रात चोरों ने सदर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित वन विभाग चेक पोस्ट (चेकनाका) के पास से घर के बाहर खड़ी एक सवारी गाड़ी को चुरा लिया।

जानकारी के अनुसार शहर के मेन रोड स्थित चेकनाका के समीप से चोरों ने घर के बाहर लगी राजेश प्रसाद पिता शंकर साव की सवारी गाड़ी (JH03J3061) चोरी कर ली। जिसकी लिखित शिकायत सदर थाना में दर्ज कराई गई है।

वाहन मालिक राजेश प्रसाद ने बताया कि रोज की तरह सोमवार की रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी की और खाना पीना खाने के बाद पूरा परिवार सोने चले गए। इसी बीच रात 2 बजे उनके पिता शंकर साव शौच के लिए उठे। शौच के बाद उन्होंने दरवाजा खोलकर बाहर देखा तो गाड़ी गायब थी।

उनके पिता ने उसी वक्त उन्हें जगाया और गाड़ी को लेकर पूछताछ की उन्होंने बताया कि रात में गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। जिसके बाद उन्हें पता चला की गाड़ी चोरी चली गई है। उनके पिता उसी वक्त सदर थाने में सूचना देने पहुंचे लेकिन रात्रि प्रहरी के द्वारा सुबह आने की बात कह कर उन्हें वापस लौटा दिया गया।

सुबह होने पर पिता-पुत्र सदर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *