Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर

Latehar Inter Result News

लातेहार : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 30 अप्रैल को इंटरमीडिएट आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिये हैं। जारी नतीजों में लातेहार जिले ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या में यह पूरे राज्य में वाणिज्य में पहले (98.38%), विज्ञान में दूसरे (89.40%) और कला में (95.70%) छठे स्थान पर है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष इंटर कॉमर्स की परीक्षा में जिले के 248 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 173 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 70 ने द्वितीय श्रेणी और एक ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं इस वर्ष विज्ञान संकाय में पंजीकृत 1053 विद्यार्थियों में से 1048 ने परीक्षा दी। इसमें 700 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 237 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं कला संकाय में 5711 विद्यार्थियों में से 5683 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 2537 विद्यार्थी प्रथम, 2771 विद्यार्थी द्वितीय और 131 विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे।

आर्ट्स स्ट्रीम में गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, लातेहार की निशि रानी ने सर्वाधिक 87.40% अंक लाकर जिला टॉप किया है। जबकि राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, लातेहार के राजीव रंजन और राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, बरवाडीह की फातिमा खातून ने 86.40% अंक लाकर जिला टॉप किया है। राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ की चिंकी कुमारी ने 85.60 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय लातेहार की कोल कुमारी, मंतोष उराँव, सोनू लाल उराँव, अमित उराँव, आयुष चौधरी, राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ की ऋषि कुमारी, राजकीय उच्च विद्यालय बरवाडीह की राजनंदनी कुमारी, राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ की सानिया परवीन, सुषमा कुमारी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बालूमाथ की आराधना कुमारी, गर्ल्स हाई स्कूल लातेहार की आराधना कुमारी और प्लस टू स्कूल की शुभा प्रिया ने क्रमश: चौथा से दसवां स्थान हासिल किया है।

वाणिज्य संकाय में संत जोसेफ प्लस टू उच्च विद्यालय महुआडांड़ के लोकेश उरांव ने 85.20 प्रतिशत तथा कृपा कुमार कुशवाहा ने 84.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय इंटर की पलक कुमारी, बरखा कुमारी एवं नमिता कुमारी ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज, बालूमाथ ने 85.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दूसरे से चौथे स्थान पर क्रमश: प्लस टू हाई स्कूल चंदवा की गौशिया नजर, इंटर कॉलेज बरवाडीह की मोहिनी सौम्या, इंटर कॉलेज बालूमाथ के समशेर अंसारी, संत टेरेसा गर्ल्स स्कूल महुआडांड़ की एनाउल कंडुलना, संत जोसेफ महुआडांड़ के मनीष कुमार और एसओई लातेहार की पलक कुमारी ने क्रमश: पांचवां से दसवां स्थान हासिल किया।

राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ के नितेश कुमार ने सर्वाधिक 87.60 प्रतिशत अंक लाकर साइंस में जिला टॉप किया है। जबकि राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, बरवाडीह के हर्ष कश्यप 87.40 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और राजकीय इंटर कॉलेज, बालूमाथ के राजेश कुमार राजू 86.60 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सेंट जोसेफ प्लस टू स्कूल महुआडांड़ के प्रिंस कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ के आदर्श कुमार सिंह, वैभव कुमार, मोहम्मद फरीद हुसैन, एसओई लातेहार के विशाल कुमार, प्लस टू हाई स्कूल बरवाडीह के आलोक जयसवाल, उत्क्रमित हाई स्कूल कुमंडीह के तरंग भारती और संत जोसेफ हाई स्कूल, महुआडांड़ के आशीष गुप्ता ने क्रमशः चौथा से दसवां स्थान हासिल किया है।

छात्रों की सफलता पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस बार इंटर के तीनों संकाय के रिजल्ट में लातेहार जिले के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिससे लातेहार जिला राज्य में वाणिज्य में प्रथम और विज्ञान में दूसरा स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है। ऐसी कामना है कि आगे भी कड़ी मेहनत कर भविष्य में भी जिले का नाम रोशन करें।

Latehar Inter Result News