Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
बरवाडीहलातेहार

बरवाडीह: तेजस्वनी परियोजना ने की ब्रिज एजुकेशन सेंटर की शुरुआत, प्रखंड में संचालित होंगे 4 केंद्र

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के पंचायत सचिवालय में तेजस्विनी परियोजना के तहत ब्रिज एजुकेशन सेंटर की शुरुआत की गई। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि तेजस्विनी परियोजना के द्वारा किसी कारणवश शिक्षा के लाभ से वंचित रहने वाली युवतियों को शिक्षित बनाकर समाज के बेहतर परिवेश से जोड़ना एक सार्थक प्रयास है। जिसका पूरा लाभ शिक्षा से वंचित 14 से 20 वर्ष के युवती और किशोरियों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में कोई व्यक्ति अशिक्षित ना हो इसकी जवाबदेही हम सभी को मिलकर उठानी चाहिए।

मौके पर मौजूद परियोजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विद्या भूषण सिन्हा ने कहा कि तेजस्विनी परियोजना के तहत 14 से 20 वर्ष की किशोरियों और युवतियों को निशुल्क शिक्षा देने के साथ-साथ उनके आने जाने की सुविधा भी मुहैया कराया जाएगा। साथ ही साथ इस अभियान के तहत प्रखंड के बरवाडीह के साथ साथ मोरवाई हरातू औऱ लात पंचायत में सेंटर की शुरुआत की जाएगी।

इस मौके पर बाल विकास परियोजना विभाग के एलएस टुनि, रोजगार सेविका सुमन कुमारी, ब्रिज एजुकेशन सेंटर के शशिकांत, स्वीटी कुमारी, तेजस्विनी परियोजना के फील्ड कोऑर्डिनेटर राधे श्याम ठाकुर, राकेश सोनी, कलस्टर कोऑर्डिनेटर नंदलाल सिंह, अंकित वर्मा, मरियम टोपनो, रजनी दयाल, प्रमिला कुमारी, संध्या देवी, सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।