Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
झारखंडरांची

रांची में फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बिहार से जुड़े तार

रांची: राजधानी में फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर बैंकों में खाता खोलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रांची पुलिस ने आम लोगों का डाटा चोरी कर फर्जी पैन कार्ड व आधार कार्ड बनाने के धंधे में शामिल गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई बैंकों की पासबुक, एक दर्जन आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

यह गिरोह आम लोगों का आधार और पैन की डेटा चोरी कर फर्जी आधार और पैन बनाने की धोखाधड़ी में शामिल था।

रांची सिटी के डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टावर स्थित एयरटेल कंपनी से लालपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग उनकी दुकान पर आए हैं और फर्जी आधार कार्ड देकर सिम लेने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस की टीम तुरंत एयरटेल स्टोर पहुंची और नितिन और आदर्श को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि लालपुर इलाके के एक लॉज में कमरा लेकर पिछले दो महीने से रांची में रह रहे थे। दोनों ने लॉज में रहने के लिए फर्जी आधार कार्ड का भी इस्तेमाल किया था। वह लॉज में रहकर लोगों का डाटा चुराकर आधार और पैन कार्ड तैयार करता था। आधार और पैन कार्ड में नाम और पता पूरी तरह से ओरिजिनल था, बस तस्वीर बदली गई थी।

इस मामले में रांची की लालपुर पुलिस ने बिहार के जहानाबाद निवासी नितिन मौर्य और आदर्श कुमार को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से 11 आधार कार्ड, पैन कार्ड, छह मोबाइल, लैपटॉप, कई सिम कार्ड और अलग-अलग नामों से बनाए गए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोले गए बैंकों के पासबुक बरामद हुए हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पूछताछ के दौरान दोनों जालसाजों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सैकड़ों फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाए हैं। वह पटना में फर्जी दस्तावेज भी सप्लाई करता है। वहां एक बड़ा गिरोह सक्रिय है जो बैंक में खाता खोलकर कर्ज लेने का काम करता है। इस गिरोह ने लोगों को पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। जल्द ही लालपुर पुलिस की एक टीम बिहार जाएगी और मामले की जांच करेगी।