Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
झारखंडरांची

सुषमा के हमलावरों की तलाश में रांची पुलिस, एसआईटी की टीम कर रही छापेमारी

रांची : रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सुषमा बड़ाइक पर हुए हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम रांची समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। एसएसपी किशोर कौशल इसकी निगरानी कर रहे हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसएसपी ने बताया कि अभी तक मामले में कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस फायरिंग मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इनमें सुषमा बड़ाईक ने शहर के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। संभव है कि इनमें से किसी आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया हो।

इसके अलावा सुषमा बदाइक हाल के दिनों में जमीन के कारोबार से भी जुड़ी थीं। पुंडाग समेत कई इलाकों में सुषमा से जमीन का विवाद भी चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि किसी जमीन कारोबारी ने शूटरों के जरिए घटना को अंजाम दिया होगा।

वहीं सुषमा का मेडिका क्रिटिकल केयर विभाग में सर्जन डॉ. मयंक शर्मा व क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. विजय मिश्रा की देखरेख में इलाज चल रहा है। डॉ. विजय मिश्रा ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। गोली दाहिने सीने में लगी है। फेफड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन दिल बच गया है। उन्होंने बताया कि अगले 72 घंटे बेहद नाजुक हैं। स्थिति सामान्य होने पर गोली निकालने के लिए सर्जरी की जाएगी।

गौरतलब है कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप गत मंगलवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने सुषमा को गोली मार दी थी। वह हाईकोर्ट में गवाही देने जा रही थी। पुलिस ने मामले में सुषमा के बॉडीगार्ड हिलारियुस टोपनो का बयान दर्ज किया है।