Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ के पीडीएस दुकानदारों ने 7 से 9 फरवरी तक कार्य बहिष्कार का लिया निर्णय

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की 11 सूत्री मांगों को लेकर बैठक हुई। जिसमें बालूमाथ,बरियातू व हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने भाग लिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में मौजूद दुकानदारों ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में काफी मेहनत करने के बावजूद उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की गयी। वहीं कई पीडीएस दुकानदार कोरोना काल में अपनी जान गवां दिये। लेकिन उन्हें राज्य सरकार की ओर से कोई लाभ या मुआवजा नहीं दिया गया।

दुकानदारों ने कहा कि झारखंड सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है। इसके विरोध में केंद्र व राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के आलोक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानदार ने 07 से 09 फरवरी तक अपनी दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है। इसलिए हम झारखंड सरकार से फिर मांग करते हैं कि 11 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाय ताकि हम जनता का कार्य कर सकें।

उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं तो हम राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।

इस बैठक में मनोज पाठक, मो जुबेर, गजेंद्र चौबे, अखिलेश भोक्ता, राजेश सिंह, ईश्वरी पासवान, अशोक प्रसाद, बीरेंद्र साव, त्रिवेणी प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, लक्ष्मण यादव, रोहन गोप, मो मोइन, आदित्य प्रसाद, रघु महतो, बिनेश्वर महतो समेत कई पीडीएफ दुकानदार उपस्थित रहे।

बालूमाथ न्यूज टुडे