Breaking :
||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर
Friday, May 3, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडदक्षिणी छोटानागपुर

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद

खूंटी : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप से आठ दिनों तक पूछताछ की। पूछताछ में लगातार संगठन के कारनामे उजागर हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिले के रनिया थाने के गरई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल के परिसर में जमीन में दबा कर छिपाया गया एक जिप्सी वाहन बरामद किया गया। अभियान के दौरान बम निरोधक दस्ते के साथ झारखंड जगुआर व एसटीएफ की टीम मौजूद रही।

पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि दिनेश गोप ने गरई गांव में यह स्कूल बनवाया था। बताया गया कि पहले दिनेश गोप इसी जिप्सी गाड़ी से इलाके में घूमता था। दिनेश गोप की तलाश में जुटी पुलिस टीम को जब उसके उक्त वाहन के बारे में पता चला तो वह वाहन को ठिकाने लगाने की नीयत से करीब आठ साल पहले स्कूल परिसर में जमीन के नीचे दबा दिया गया था। दिनेश गोप की गिरफ्तारी तक रनिया का यह इलाका दिनेश गोप का गढ़ हुआ करता था।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि दिनेश गोप ने इस जिप्सी वाहन को सालों पहले लातेहार क्षेत्र से खरीदा था दूर से वह जंगल में दिखाई न दे, इसलिए वाहन को गहरे हरे रंग से रंगा गया था। इसी जिप्सी वाहन में दिनेश गोप अपने सशस्त्र दस्ते के साथ इलाके में घूमता था। बताया गया कि करीब आठ-नौ साल पहले संगठन के खिलाफ पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण उक्त जिप्सी वाहन को जमीन में गाड़ कर वहीं छिपा दिया गया था।

दिनेश गोप की निशानदेही पर गुरिल्ला टीम द्वारा बीडीडीएस टीम के सहयोग से चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान जब उक्त स्थल को चिन्हित कर खुदाई की गयी तो वहां से जिप्सी जर्जर हालत में बरामद हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गरई गांव में जिस स्कूल के सामने दिनेश गोप की जिप्सी जमीन में दबा मिली, उस स्कूल को दिनेश गोप ने बनवाया था। मालूम हो कि टेरर फंडिंग में दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पीएलएफआई संगठन के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है।