Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडलोहरदगा

लोहरदगा: प्रेमी ने प्रेमिका के आठ साल के मासूम बच्चे की हत्या कर शव कुएं में फेंका

लोहरदगा : जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में प्रेमी मीर शाहरुख ने अपनी प्रेमिका के आठ साल के बेटे आशीष की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया।

बताया जाता है कि शनिवार की शाम बालक हिसरी उर्दू विद्यालय मैदान में फुटबॉल मैच देखने गया था। इस दौरान शाहरुख द्वारा आइसक्रीम खिलाने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले गया। फिर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया।

देर शाम में बच्चे के घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने में बच्चे की लापता की जानकारी दी गयी। परिजनों ने शाहरुख पर बच्चे को लापता करने का संदेह जताया। इसके आधार पर बगड़ू थाने की पुलिस ने शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसपर युवक ने बच्चे की हत्या कर शव को हिसरी से पूर्व सड़क किनारे एक कुएं में फेंकने का बात स्वीकारी।

युवक की निशानदेही पर बच्चे का शव कुएं से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। दूसरी ओर, ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मां के साथ शाहरूख का पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर गांव में पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। वहीं मीर शाहरुख के विरुद्ध कांड संख्या 23/23 धारा 364 के तहत अपहरण के मामले दर्ज किये गये हैं।

मृतक आशीष कुमार महली के पिता किशोर महली का पैतृक आवास कुडू थाना क्षेत्र के ओपा में है। मृतक के पिता किशोर महली विक्षिप्त होने के कारण बीते कई वर्षों से लापता है, जिस कारण उसकी पत्नी एवं बच्चा अपने नाना नानी बंदी महली व अधिम महली के घर हिसरी में रहते थे।

Lohardaga Crime News Today