Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चतरा-रांची मुख्य मार्ग जाम

लातेहार : बालूमाथ-चंदवा रोड पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के सुरांगी टोंगरी के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत से नाराज ग्रामीणों ने आज शव के साथ को रांची-चतरा-बालूमाथ मुख्य मार्ग 3 घंटे तक जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा के रूप में आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे थे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर, जाम की सूचना मिलते ही बालूमाथ के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी समेत कई जनप्रतिनिधि जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत की। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को तत्काल 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और प्रावधान के तहत हर सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया। सड़क जाम के कारण वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौके पर मकइयाटांड़ पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर, भाजपा नेता शैलेश सिंह सुरेश उराँव शंकर उराँव, झामुमो नेता औरंगजेब खान, तुलसी राम सहित कई लोग उपस्थित थे।

मालूम हो कि बुधवार की दोपहर दो बजे बालूमाथ के जोगियाडीह गांव स्थित संत जूली स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र प्रकाश लोहरा की घर जाने के दौरान कार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। मृतक छात्र बालूमाथ थाना क्षेत्र के गेरेंजा गांव अंतर्गत हराफू का रहने वाला था। वह टोला निवासी राजू लोहरा का बड़ा पुत्र था।

Balumath Latehar Latest News