Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार मंडल कारा में छापा, डीसी ने कहा- मंडल कारा की सुरक्षा में नहीं हो चुक

Raid in Latehar Mandal Jail

निरीक्षण में नहीं पाया गया कोई भी आपत्तिजनक सामान

मंडल कारा के सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर जेल अधीक्षक को किया निर्देशित

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से देर रात मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मंडल कारा कि संघन जांच की गई, लेकिन किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया। जिस पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा विधि व्यवस्था को देख कर संतुष्टि जाहिर की गई।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जेल की विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा जेल अधीक्षक को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं स्पष्ट कहा कि मंडल कारा की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो।

निरीक्षण के क्रम में मंडल कारा की विधि व्यवस्था में सुरक्षा को देखकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संतुष्टि भी जाहिर की गई।

मौके पर एसडीओ शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष मिश्रा, अंचलाधिकारी रूद्र प्रताप, कारा अधीक्षक समेत प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *