Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित
Wednesday, May 1, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार में युवती का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

हरिओम प्रसाद/लातेहार

लातेहार : शहर के बीचो बीच जिला खेल स्टेडियम के समीप रविवार की सुबह झोपड़ी से एक युवती का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। शव की पहचान कुनी कुमारी(15 वर्ष) पिता बलदेव भुइयां के रूप में हुई। युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार कुनी कुमारी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। शनिवार की रात वह जिला स्टेडियम के समीप अपनी झोपड़ी में सोयी हुई थी। सुबह होने पर उसके स्वजनों के द्वारा उठाया गया। युवती के चाल बोल नहीं करने पर परिजनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष मिश्रा व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि युवती की मौत की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व पुलिस अनुसंधान के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है।

घटना की सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने दुख प्रकट करते हुए उसके परिजनों को सहायता राशि दी और पुलिस से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *