Breaking :
||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम||स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह सात बजे से संचालित होंगी कक्षायें||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Wednesday, May 15, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास पर 9 घंटे तक चली सीबीआई की छापेमारी, मिले कई अहम दस्तावेज

रांची: सीबीआई की टीम ने मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की के बनहोरा और मोराबादी स्थित आवास पर गुरुवार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक छापेमारी की।

इस छापेमारी के दौरान सीबीआई को कई अहम दस्तावेज मिले हैं. जिसे वह अपने साथ ले गई है। हालांकि छापेमारी के दौरान बंधू तिर्की अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि तिर्की भाई झारखंड से बाहर हैं।

यह छापेमारी 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के सिलसिले में हो रही है। इस खेल घोटाले में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की मुख्य आरोपी हैं। इस सिलसिले में रांची के मोरहाबादी और बनहोरा आवास पर छापेमारी की गई है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

मालूम हो कि इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो इस मामले की जांच कर रहा था। इस मामले में बंधू तिर्की जेल जा चुके हैं। उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने खेल घोटाले में बंधु तिर्की को प्राथमिक आरोपी बनाया था। आय से अधिक संपत्ति के मामले में हाल ही में अदालत ने बंधु तिर्की को तीन साल की सजा सुनाई थी। इस वजह से उनकी विधायिका भी चली गई।

34वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन वर्ष 2011 में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक झारखंड में हुआ था। राष्ट्रीय खेल के आयोजन में घोटाले का मामला सामने आया। 28 करोड़ 34 लाख रुपये की हेराफेरी का मामला है। बिना टेंडर के ऊंचे दामों पर खेलकूद का सामान खरीदने समेत कई मामले हैं। मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। 206 करोड़ की जगह इसका बजट बढ़ाकर 424 करोड़ कर दिया गया।