Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरबिहार

पटना में प्रेमिका के कहने पर पत्रकार ने खुद को मारी गोली, गंभीर

गर्लफ्रेंड ने कहा था टीवी पर अपनी आत्महत्या की खबर दिखाओ

पटना : खगौल में एक समाचार पत्र के लिए दैनिक संवाददाता के रूप में समाचार संकलित करने वाले पत्रकार विशाल कुमार ने प्रेम प्रसंग में अपनी कथित प्रेमिका वंदना सिंह के कहने पर पिस्तौल से कनपटी में खुद को गोली मार ली। यह घटना खगौल के गाड़ी खाना स्थित पत्रकार विशाल सिंह के घर की है। गोलियों की आवाज सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

घायल हालत में पत्रकार को इलाज के लिए दानापुर के हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर उसे आईजीआईएमएस रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरी पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। आनन-फानन में पटना खगौल दानापुर के दर्जनों पत्रकार मनेर फुलवारी अस्पताल पहुंचे। वही खगौल और दानापुर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि खगौल के पत्रकार विशाल कुमार का वंदना सिंह के साथ अफेयर चल रहा था। पत्रकार के परिवार के सदस्य और दोस्त समान रूप से उसे इस रिश्ते से बाहर निकलने के लिए कह रहे थे लेकिन वह खुद को अपनी प्रेमिका के चंगुल से मुक्त नहीं कर सका और एक दिन ऐसा आया जब उसकी प्रेमिका ने उससे कहा कि वह उसके घर पर रहना चाहता है। अगर आप अपनी मां के साथ हैं और हिम्मत है तो अब टीवी पर अपनी आत्महत्या की खबर दिखाइए। यह सुनते ही पत्रकार भड़क गया और अपने पास रखी पिस्टल से कनपटी में गोली मार दी। गोली उनके दिमाग में लगी और कई महत्वपूर्ण अंगों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

बुरी तरह जख्मी पत्रकार विशाल को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है इस मामले में उसके परिवार वाले और कोई भी इलाके के पत्रकार कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि अभी उसकी जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

गंभीर रूप से घायल पत्रकार विशाल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले में उनके परिवार के सदस्य और किसी भी क्षेत्र के पत्रकार कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि अभी उसकी जान बचाने की कोशिश की जा रही है।

अब पूरा मामला पुलिस की जांच पर टिका है। फिलहाल पत्रकार जगत के लोग उनकी जान बचाने की प्रार्थना कर रहे हैं। घटना को लेकर कहा जाता है कि पत्रकार विशाल ने खुद को गोली मारने से पहले एक लंबा चौड़ा सुसाइड नोट भी लिखा है। पुलिस अधिकारी उसके सुसाइड नोट की जांच कर रहे हैं।