Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
बरवाडीहलातेहार

सवारी ट्रेन के बाद मालगाड़ी की चपेट में भी आया बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल, रेफर

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : छिपादोहर औऱ बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच उक्कामाड़ हाल्ट के समीप शनिवार की दोपहर एक बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार करते समय चोपन-रांची एक्सप्रेस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि सवारी ट्रेन के धक्के से वह दूसरे ट्रैक पर जा गिरा। जिससे एक मालगाड़ी गुजर रही थी जिसकी चपेट में भी वह आ गया।

वहीं घटना में घायल व्यक्ति की बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर लगभग आधे किलोमीटर दूर जाकर मिली। वही बाइक का पूरा हिस्सा क्षत-विक्षत होकर इधर उधर जा गिरा था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घायल युवक की पहचान मंगरा पंचायत अंतर्गत डोरामी गाँव के धर्मेंद्र भुईया के रूप में हुई है। जो अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेलवे ट्रैक पार करते हुए छिपादोहर की ओर जा रहा था। इसी बीच बरवाडीह की ओर से आ रही चोपन-रांची एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जहां वह दूसरे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। दूसरी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में भी घायल युवक आ गया। जिससे उसे और भी गंभीर चोटें आईं हैं। उसकी मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद स्थानीय जिप सदस्य कन्हाई सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। घायल युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच डाल्टनगंज रेफर कर दिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

घटना को लेकर जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त स्थान पर लंबे समय से रेल फाटक अंडरपास बनाने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर उनके नेतृत्व में कई बार धरना प्रदर्शन करने के साथ साथ डीआरएम और रेल मंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया। पर अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। जिसका नतीजा है कि आए दिन इस स्थान पर दुर्घटनाएं होती रहती है।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 15 अगस्त के बाद इस स्थान पर रेल फाटक और अंडरपास बनाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी।