Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतरा

TSPC का जोनल कमांडर गिरफ्तार, बालूमाथ में हुई दोहरे हत्याकांड व बलराम स्टोन माइंस में फायरिंग का है मुख्य आरोपी

पुलिस से लूटी इंसास राइफल समेत अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद

चतरा : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर भैरव गंझू उर्फ ​​भास्कर उर्फ ​​वीरप्पन को चतरा जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत कासियातु जंगल से गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भैरव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। इसमें पुलिस से लूटी गई इंसास राइफल भी शामिल है।

चतरा के अलावा लातेहार व पलामू में कई मामले दर्ज

गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ चतरा के अलावा लातेहार व पलामू जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आगजनी व आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।

बालूमाथ का है रहने वाला

प्रेस वार्ता में एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर भास्कर उर्फ ​​वीरप्पन लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत राजगुरु गांव का रहने वाला है। पुलिस से लूटे गए आधुनिक अमेरिकी हथियार और इंसास के अलावा उसके पास से भारी मात्रा में गोलियां भी बरामद हुई हैं।

गठित टीम

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के कासियातु जंगल में टीएसपीसी के रीजनल कमांडर के नेतृत्व में कई कमांडर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। सूचना के बाद सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

कासियातु जंगल से हुई गिरफ्तारी

गठित टीम में सिमरिया थाने की क्यूआरटी और सीआरपीएफ 190 बटालियन को शामिल किया गया। टीम ने कासियातु जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार व गोलियों के साथ भैरव को गिरफ्तार किया।

बालूमाथ में हुई दोहरे हत्याकांड व बलराम स्टोन माइंस में फायरिंग का है मुख्य आरोपी

एसपी ने बताया कि साल 2021 में पलामू के नागद में चतरा पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शामिल था। इसके अलावा लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकरा गांव में 2017 में अभिमन्यु सिंह की पत्नी और बेटी के दोहरा हत्याकांड, बालूमाथ के टुंडाहातु गांव के बलराम स्टोन माइंस में इंसास राइफल से किये गये फायरिंग में मुख्य आरोपी है।

बरामद हथियार

गिरफ्तार जोनल कमांडर के पास से पुलिस ने A4A 1 5.56 एमएम अमेरिकी राइफल और तीन मैगजीन, एक 5.56 एमएम इंसास, एक इंसास एलएमजी मैगजीन, एक इंसास मैगजीन, 5.56 एमएम की 230 गोलियां, 7.62 एमएम की 472 गोलियां ओके 72 लिखी, दो गोला बारूद के पाउच आदि बरामद किया गया है।

छापामारी दल

छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, एसआई रामदेव वर्मा, अनिल कुमार समेत कई जिला बल व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।