Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
महुआडांड़लातेहार

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत : DC, लातेहार

महुआडांड़ में जनता मिलन सह विकास मेला का आयोजन

लातेहार : आमजनों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन के द्वारा लातेहार जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड महुआडांड़ में जनता मिलन सह विकास मेला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त भोर सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इस विकास मेला में विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने आमजनों से कहा विभागों के द्वारा लगाये गए स्टॉल में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लें।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का उठायें लाभ

उपायुक्त ने कहा कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को बीमारियों के ईलाज के लिए अनुदान राशि प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत सामान्य बीमारियों के ईलाज के लिए 3000 रूपये से 5000 रूपये तक की सहायता राशि प्रदान किया जाता है। कोविड मरीज के ईलाज के लिए 10000 रूपये तथा कैंसर पीड़ित व्यक्ति के ईलाज के लिए 25000 रूपये तक की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा इस योजना के लाभ के लिए प्रखंड कार्यालय या जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दें।

योजनाओं का करें चयन

उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि आगामी 2 अक्टूबर से ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन करें तथा चयनित योजनाओं को जीपीडीपी पोर्टल में अपलोड करें। जनता मिलन सह विकास मेला में ग्रामीणों ने पेंशन, राशन, आवास, पेयजल, भूमि विवाद एवं विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया।

परिसम्पतियों का वितरण

विकास मेला में उपायुक्त लातेहार तथा जन प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का वितरण किया गया। कृषि विभाग के द्वारा 6 लोगो को तोरिया बीज का वितरित किया गया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजदंडा, महुआटांड़ की 3 छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। 4 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 8 नवचयनित आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को चयन पत्र प्रदान किया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास अंतर्गत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। 6 लाभुकों को हरा राशन कार्ड वितरित किया गया। 6 लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत साड़ी एवं लूंगी वितरित किया गया। मनरेगा से 5 लाभुकों को जॉब कार्ड वितरित किया गया। 5 लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमण्डल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ अमरेन डांग, जिला स्तरीय पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य स्टेला नगेसिया, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज एवं अन्य उपस्थित थे।