Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर नक्सलियों का उत्पात, फायरिंग कर जेसीबी में लगायी आग

रांची : मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने तीसरी रेल लाइन के निर्माण में लगी एक कंपनी की साइट पर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद रेलवे निर्माण कार्य में लगी केईसी कंपनी के मिक्सचर प्लांट में खड़ी एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी गयी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के विकास नगर बख्शी बंगले के पास केईसी कंपनी का मिक्स प्लांट है। इसी प्लांट के परिसर में खड़ी एक जेसीबी मशीन को अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। बताया गया कि लातेहार जिले की और से करीब 12 की संख्या में केइसी कंपनी की साइट पर पहुंचे वर्दीधारी नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस थे।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया गया कि नक्सलियों ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले फायरिंग शुरू कर दी, जिससे नाइट गार्ड खौफ में आ गए और जहां भी मौका मिला वहां भागने लगे। नक्सलियों ने अपने साथ बोतल में लाए पेट्रोल को जेसीबी मशीन में छिड़क कर आग लगा दी। आगजनी में मशीन का केबिन पूरी तरह जल गया। वहीं एक पोकलेन समेत अन्य मशीनें सुरक्षित रह गयीं। करीब आधे घंटे तक तांडव करने के बाद नक्सली लातेहार की सीमा में घुस गए।

जानकारी के अनुसार नक्सली रवींद्र गंझू के हस्तलिखित पर्चा भी मौके पर छोड़े गए हैं। सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर पहुंची मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया पर्चा बरामद किया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस पर्चा में साफ लिखा है कि पंचायती चुनाव से पहले ही रेलवे निर्माण कार्य में लगी उक्त कंपनी को बातचीत के बाद ही काम करने का निर्देश दिया गया था, जिसे नजरअंदाज करते हुए कंपनी ने काम शुरू कर दिया। पर्चा में यह भी लिखा है कि अगर कंपनी फिर भी बातचीत नहीं करती है तो संगठन की ओर से सैन्य कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पुलिस साइट इंजीनियर समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।