Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
बरियातू न्यूज़लातेहार

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध तो ग्रामीणों ने श्रमदान से की जर्जर सड़क की मरम्मत

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बरियातू प्रखंड अंतर्गत सिबला पंचायत के बाराखर के दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान से चार किमी तक जर्जर सड़क की मरम्मत की। ग्रामीण कुलदीप गंझू, बुधन गंझू, सुधन गंझू, रघुनाथ गंझू, तपन गंझू, संतोष गंझू व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि दो गांव बेसरा व कुशमाहा बाराखर है। जहां एक सौ से अधिक घरों में आदिवासी व गंझू समुदाय के लोग निवास करते हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

यह टोला बेसरा और कुसमाहा से लगभग चार किमी की दूरी पर स्थित है। सरकारी योजना से आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे यहां के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। पिछले कई सालों से त्यौहारों के मौके पर श्रमदान कर चलने लायक बनाते हैं। लेकिन हर साल बरसात के मौसम में यह बह जाता है।

चार साल पहले बाराखर के एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और सड़क न होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए ग्रामीणों को शव को चारपाई से गांव ले जाना पड़ा। यहां सड़कें न होने से दैनिक कामकाज, यातायात की समस्या के साथ-साथ छात्रों का शिक्षण कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित है। लेकिन अब तक उक्त जनसमस्या पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पिछले कई सालों से सड़क की समस्या को लेकर मामला सुर्खियों में बना हुआ है। हर साल सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाएगा।

उधर, पूर्व उप मुखिया सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल से अब तक वे सड़क नहीं होने की सूचना प्रखंड प्रशासन को देते रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने उपायुक्त, विधायक व सांसद से सड़क निर्माण कराने की मांग की है।