Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडलसतबरवा

सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

पलामू : मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर लहलहे में बन रहे एनएच-75 फोरलेन के डायवर्सन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी है, जबकि एक अन्य युवक घायल है।

हालांकि घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए डालटनगंज सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों की मौत की पुष्टि किये जाने के बाद परिजन पुलिस को सूचना दिये बगैर शव को घर ले आये। ऐसी भी जानकारी है कि अंतिम संस्कार बुधवार को कर दिया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर, बताया जाता है कि एनएच-75 पर उड़ रहे धूल के कारण बाइक सवार युवक डंपर की चपेट में आ गये जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी। जबकि हादसे के बाद डंपर फरार हो गया। बाइक पर सवार सभी युवक सतबरवा प्रखंड अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं। मृत युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक युवक सतबरवा प्रखंड के धावाडीह पंचायत का रहने वाला है और दूसरा मृतक युवक सदर थाना क्षेत्र के चियांकी गांव का रहने वाला है।

इधर, सतबरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एनएच 75 पर लहलहे में सड़क दुर्घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अंचित कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि लहलहे के ग्रामीणों ने रात में सूचना दी है कि बन रहे एनएच के डायवर्सन में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। तीन लोग घायल हो गये और उन्हें अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने संबंधित थाने को इसकी सूचना नहीं दी है।

Satbarwa Palamu Accident News