Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

अभिजीत ग्रुप से बदस्तूर जारी है लोहे की चोरी का खेल, नवंबर माह में एक करोड़ से ज्यादा के स्क्रैप की चोरी

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : ज़िले के बालूमाथ प्रखंड में इन दिनों लोहे की चोरी का खेल धड़ल्ले से जारी है। इस खेल में बालूमाथ के ही कबाड़ी दुकानदारो की अहम भूमिका है। आकड़ो के मुताबिक प्रतिदिन 70-80 मोटरसाइकिल एवं कुछ पिकअप वैन से अभिजीत ग्रुप का लोहा चोरी कर लाया जाता हैं और उसे कबाड़ी की दुकान में बिक्री कर दिया जाता है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूत्रों की मानें तो प्रत्येक दिन लगभग एक सौ टन लोहा अभिजीत ग्रुप से चोरी हो रहा है और ट्रकों के माध्यम से प्रत्येक दिन अन्यत्र भेजा जाता है। इस खेल में बंगाल व बंग्लादेश के दर्जनों लोग पूरे रात स्क्रैप को काटकर लाते हैं। कभी-कभी दिन में भी दिनदहाड़े चोरी का स्क्रैप ढोया जाता है।

सूत्रों की माने तो सिर्फ नवंबर महीने में एक करोड़ से ज्यादा के स्क्रैप की चोरी कर बाहर की मंडी में भेजा गया है। इस अवैध धंधा में कबाड़ी दुकानदार संबंधित विभाग को मैनेज कर इस खेल को अंजाम दे रहे है। इस बात पर खुद एक कबाड़ी ढोने वाले युवक ने मुहर लगाई है। उसने बताया कि हम लोग अभिजीत ग्रुप से चोरी का लोहा लाकर कबाड़ी दुकान में बेचते हैं और इससे प्रत्येक दिन एक मोटरसाइकिल चालक 20 से 25 हजार रुपये तक मुनाफा कमा लेता है। इस पूरे खेल में पुलिस व रेलवे विभाग के अधिकारियों का भी मौन समर्थन समझ से परे है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञात हो कि पिछले 2 माह से चंदवा प्रखंड में अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट को स्क्रैप बेचे जाने कि निविदा होने के बाद यह कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस कार्य में वैध कार्य कम और अवैध कार्य ज्यादा किया जा रहा है। जिसे लेकर विगत दिनों पूर्व चंदवा पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में आधा दर्जन से अधिक कबाड़ी दुकान संचालित है और सभी कबाड़ी दुकानदार पिछले 2 महीने में इस अवैध कारोबार से मालामाल हो चुके है।

बहरहाल बालूमाथ प्रखंड में लगभग 70-80 की संख्या में मोटरसाइकिल से कबाड़ के नाम पर स्क्रैप की ढुलाई की जा रही है। लेकिन पूरे मामले पर प्रशासन फौरी या यूं कहें ही रफ़्फ़ु कर मौन समर्थन दिए हुए है।