Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

पलामू टाइगर रिजर्व में तेंदुए के हमले में घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत

लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तेंदुए (लेपर्ड) के हमले में 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार सुबह एमआरएमसीएच में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

दरअसल, लातेहार जिले के औरिया गांव निवासी विष्णु सिंह की 12 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी इन दिनों उक्कामाड़ गांव के पुरानी टोला स्थित अपने फूफा के घर आयी हुई थी। मृतक बच्ची के फूफा दिलीप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे किरण दो अन्य लड़कियों के साथ पास की एक दुकान पर कॉपी और पेन लेने गयी थी। अचानक लड़कियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि पकड़ लिया। जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि तेंदुए ने बच्ची को पकड़ लिया है। शोर मचाने के बाद भी वह नहीं छोड़ रहा था। बाद में जब अन्य ग्रामीण जमा हुए तो तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया और हमने बच्ची को एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया। देर रात एक बजे इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी।

घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। रविवार सुबह एमआरएमसीएच में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया। घटना के बाद वन विभाग ने सरकारी प्रावधानों के तहत 26 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी और कहा कि जल्द ही सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। वनपाल शशांक शेखर पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना में तेंदुए के शामिल होने की बात कही जा रही है।