Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
गारूपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: गारू प्रखंड मुख्यालय में बन रहा विवाह मंडप पांच वर्ष बाद भी अधूरा, डीसी से लगायी गुहार

विधायक निधि से दो लाख की लागत से बनना था भवन

लातेहार : जिले के गारू प्रखंड मुख्यालय के देवी मंडप धाम में विधायक निधि से बन रहा विवाह मंडप पांच साल बाद भी अधूरा है। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। विवाह मंडप का निर्माण दो लाख रुपए की लागत से होना था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रखंड मुख्यालय के देवी मंडप धाम में विधायक निधि से वर्ष 2016/17 में तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक हरेकृष्ण सिंह ने विवाह मंडप निर्माण का शिलान्यास किया था। स्थानीय लोगों ने तत्कालीन विधायक श्री सिंह से भवन निर्माण को पूरा करने की कई बार मांग की लेकिन कुछ नहीं हो सका।

भवन का निर्माण कार्य लातेहार आरईओ के कनीय अभियंता के माध्यम से किया जा रहा था। मंडप का निर्माण पांच वर्ष पूर्व डोर लेवल कर छोड़ दिया गया है। अब पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी आगे का काम नहीं हुआ। विधायक निधि से बनने वाला यह अधूरा भवन आज भी निर्माण की बाट जोह रहा है।

जानकारी के अनुसार इसके निर्माण पर एक लाख रुपये खर्च हुए हैं, शेष राशि विभाग के पास लंबित है। हाल ही में स्थानीय लोगों ने विधायक रामचंद सिंह से अधूरे भवन निर्माण को पूरा करने की मांग की थी। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारी से बात करने को कहा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बहरहाल अब देखना होगा कि कब तक इस अधूरे विवाह मंडप का निर्माण कार्य पूरा होता है। हालांकि गारू प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीणों ने डीसी भोर सिंह यादव से इस अधूरे विवाह मंडप का निर्माण कार्य पूरा कराने की गुहार लगायी है।