Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका पुलिस ने महज 48 घंटे में ही किया विकास हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Latehar Manika Murder News

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

हत्या में प्रयुक्त चाकू, आरोपी का खून से सना शर्ट, जींस, जूता और मृतक का मोबाइल बरामद

लातेहार : एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने मनिका में सनसनीखेज हत्या का खुलासा महज 48 घंटे के अंदर खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। मौके से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, आरोपी का खून से सना शर्ट, जींस, जूता और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।

डीएसपी दिलू लोहरा ने प्रेस वार्ता में बताया कि मनिका थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी विकास भुइयां को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी जिसके तहत मनिका थाना में एक अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी अंजन ने एसडीपीओ दिलु लोहरा के नेतृत्व उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने काफी सूझबूझ का परिचय देते हुए महज 48 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी हरेंद्र प्रसाद उर्फ बबलू 30 वर्ष को कुचिला छिपादोहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: मनिका में शादीशुदा युवक ने चाकू का भय दिखाकर युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन, हत्या के आरोपी का बाइक,आरोपी का खून से सना जींस पैंट, टी शर्ट, गंजी और जूता बरामद किया गया है।

क्या है हत्या का कारण

विकास भुइयां ईंट भट्ठा पर मजदूरों को भेजने का काम करता था। दो वर्ष पूर्व बनारस में उसकी मुलाकात हरेंद्र प्रसाद से हुई थी। दोनों में बातचीत के दौरान पता चला कि दोनों एक ही तरह के काम से जुड़े हैं। इसी क्रम में दोनों में दोस्ती हुई और एक दूसरे से बात करने लगे। लगभग दो ढाई वर्ष पूर्व हरेंद्र ने विकास को 45 हजार रुपये एडवांस मजदूर भेजने के नाम पर दिया था। विकास उक्त राशि को नहीं लौटा पा रहा था।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: मनिका में युवती से दुष्कर्म का आरोपी धराया, भेजा गया जेल

उधर हरेंद्र पैसे के लिए हमेशा दबाव बनाता। इसी तरह दो साल बीत गये। हरेंद्र बार बार पैसे के लिए दबाव बनाता और विकास पैसे को नहीं लौटा पाता। हरेंद्र शुक्रवार को मनिका मारने के ख्याल से पूरी तरह प्लानिंग के साथ आया। विकास से बात किया। साप्ताहिक हाट में दारू हड़िया पीया और चाकू से उसके ऊपर प्रहार कर दिया।संयोग से उसी समय बारिश होने लगी। बारिश के कारण साप्ताहिक बाजार में भागा भागी अफरा तफरी में कुछ पता नहीं चल पाया और मौके का फायदा उठाकर हरेंद्र वहां से भाग निकला। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। मौके पर एसआई गौतम कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

छापामारी टीम होगी पुरस्कृत

डीएसपी दिल्लू लोहरा ने बताया कि हत्या के मामले में इतनी जल्दी उद्भेदन करने को लेकर छापामारी दल में शामिल इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, थाना प्रभारी छिपादोहर अभिषेक कुमार, एसआई राजकुमार तिग्गा, एसआई प्रदीप कुमार राय और शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रस्ताव भेजा जायेगा।

Latehar Manika Murder News