Breaking :
||चुनाव परिणाम से पहले दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक, चम्पाई और कल्पना होंगे शामिल||रांची में छिनतई की घटनाओं में इजाफा, अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला से सोने की चेन व अन्य कीमती सामान छीना||पलामू सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, पत्नी की हत्या का था आरोपी||झारखंड में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, चमगादड़ों के मरने का सिलसिला जारी||अब लातेहार के मनिका में बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत, पशु चिकित्सक ने लिया सैंपल, किसी अनहोनी की आशंका से सहमे ग्रामीण||आसमान से बरस रही आग, ‘नौतपा’ के कहर से जल रहा झारखंड, जानें क्या है ‘नौतपा’ और कब तक रहेगा असर||जमीन घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ायी न्यायिक हिरासत अवधि||पलामू में भीषण गर्मी का कहर, चार लोगों की मौत||मंत्री आलमगीर आलम भेजे गये जेल, रिमांड अवधि समाप्त||लातेहार: जिला परिवहन पदाधिकारी ने की यातायात नियमों का पालन करने की अपील, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
Saturday, June 1, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार पुलिस का मानवीय चेहरा, धूमधाम से करायी गरीब आदिवासी की बेटी की शादी

लातेहार : लातेहार जिला पुलिस का मानवीय चेहरा बुधवार को देखने को मिला। जिला पुलिस ने गारू प्रखंड के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव के गरीब आदिवासी लालमुनि घासी की बेटी प्रभा कुमारी की शादी की सारी जिम्मेदारी अपनी कंधों पर उठा लिया। सभी तरह का खर्च वहन करते हुए पुलिस ने तन, मन और धन से गरीब आदिवासी प्रभा कुमारी की शादी धूमधाम से करायी। पुलिस के इस पहल की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।

बताया जाता है कि गरीबी के कारण लालमुनि अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ था। इस बीच लालमुनि ने बारेसाढ़ थाने के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें अपनी स्थिति से अवगत कराया। लालमुनि की इस पीड़ा को सुनकर पुलिस अधिकारियों ने एसपी अंजनी अंजन को लालमुनि की स्थिति की जानकारी दी। एसपी ने लालमुनि के दर्द को समझा और उनकी बेटी की शादी का सारा खर्च उठाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बुधवार को प्रभा कुमारी की शादी पुलिस पदाधिकारी व जवानों के सहयोग से धूमधाम से करायी गयी। इस मौके पर एसपी अंजनी अंजन भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ लालमुनी के घर पहुंचे और प्रभा को आशीर्वाद दिया।

एसपी ने कहा कि लालमुनि ने कुछ दिन पहले पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया था और आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पुलिस पदाधिकारी और जवानों के सहयोग से आज उसकी शादी धूमधाम से हो रही है। शादी की सारी तैयारियां, आर्थिक मदद, टेंट, बाजा, खाने की व्यवस्था, कपड़े, बारात का स्वागत, सभी तरह के खर्च और सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

एसपी ने कहा कि मेरा मानना है कि आज पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। एक गरीब घर की बेटी की शादी करायी जा रही है।