Breaking :
||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम||स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह सात बजे से संचालित होंगी कक्षायें||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Wednesday, May 15, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ, एसडीओ ने कहा- लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास जरूरी

लातेहार : जिला खेल स्टेडियम में आयोजित ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर संबोधित करते हुए सदर एसडीओ शेखर कुमार ने कहा कि हमारे बीच एक अनोखी और अलग तरह की प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है। जिसमें हमने देखा कि आप लोगों ने बहुत ही जिम्मेदारी से प्रतियोगिता में भाग लिया और आप लोगों की भागीदारी देखने लायक है। जब भी कोई प्रतियोगिता हो तो हमें अपना 100 प्रतिशत प्रयास करना होता है।’ इसे ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय माना जाता है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि जो अन्य बच्चे क्वालीफाई नही कर पाते है। इसका मतलब ये नहीं कि वे फिसड्डी किस्म के होंगे। उनके अंदर भी इच्छा होनी चाहिए कि जब कभी भी नेक्स्ट टाइम प्रतियोगिता होगी तो हम पार्टिसिपेट कर के उस स्थान को प्राप्त करें। एक हेल्दी या एक स्वस्थ्य प्रयास रहना चाहिए ताकि हम टारगेट अचीव कर सकें। यह प्रयास आपके जीवन में भी हमेशा काम आयेगा। इसलिए जीवन में हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों को हमेशा जिले में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री मरांडी, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव को जिला खेल पदाधिकारी लातेहार संजीत कुमार ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। मंच का संचालन वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार, जिला परिवहन पदाधिकारी लातेहार समेत सभी अतिथियों ने गुलेल चलाकर शुभारंभ किया।

विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची के निर्देश पर जिला स्टेडियम लातेहार में आयोजित ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता 2023 के गुलेल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में रश्मि उरांव प्रथम, शिल्पा कुमारी द्वितीय, संध्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालक वर्ग गुलेल प्रतियोगिता में आशीष उरांव प्रथम, सुनील सिंह द्वितीय, अंकित तिर्की तृतीय स्थान, तीरंदाजी खेल के बालिका वर्ग में विभा रानी उराव प्रथम, शिल्पा कुमारी द्वितीय, पूजा कुमारी तृतीय, तीरंदाजी के बालक वर्ग में अनुज उरांव प्रथम, सोनू सिंह द्वितीय, सुदेश सिंह तृतीय, मटका दौड़ बालिका प्रतियोगिता में अमित रंजन मिंज प्रथम, रेणु उरांव द्वितीय, रूनी कुमारी तृतीय, मटका दौड़ बालक वर्ग में मनजीत सिंह प्रथम, राज लोहार द्वितीय, सुभाष उरांव, तृतीय, गेड़ी दौड़ बालिका वर्ग प्रतियोगिता में मीना कुमारी प्रथम, रेणु उरांव द्वितीय, पूजा कुमारी तृतीय स्थान तथा बालक वर्ग गेड़ी दौड़ में अंकित तिर्की प्रथम, आशिक उड़ान द्वितीय, मंतोष उरांव तृतीय स्थान प्राप्त किया। भार दौड़ बालक प्रतियोगिता में उमेश उरांव प्रथम, दिनेश उरांव द्वितीय, सत्यवीर कुमार भगत तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग भार दौड़ प्रतियोगिता में नमिता कुमारी प्रथम, विभा रानी उरांव द्वितीय, और ईशा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा संचालित डे बोर्डिंग एवं आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक तरसीयूश कुजूर, सरिता खलखो, अमित रंजन मिंज, जीवन किशोर मिंज, सुधीर खाखा, अंकित उरांव, प्रिंस कुमार, सचिन कुमार, शंभू ठाकुर ने अहम भूमिका निभायी।