Breaking :
||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में हत्या के दोषी पति-पत्नी को कठोर आजीवन कारावास और जुर्माना

पलामू : जिला व्यवहार न्यायालय के पंचम जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिमन्यु कुमार की अदालत ने हत्या के एक मामले में पति-पत्नी रामचन्द्र घासी और फुलमतिया देवी को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर एक वर्ष अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मनातू थाना क्षेत्र के तिलो गांव निवासी अजय कुमार ने गांव के ही रामचन्द्र घासी, उसकी पत्नी फुलमतिया देवी और बिगन कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मनातू थाना कांड संख्या 4/19 15 जनवरी 2019 को भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 324, 302/34 के तहत दर्ज किया गया था।

रामचन्द्र घासी, उसकी पत्नी फुलमतिया देवी एवं बिगन कुमार पर आरोप था कि 13 जनवरी 2019 को दोपहर 3 बजे अजय कुमार के पिता शंकर घासी ने आरोपी के घर की छत पर पुआल का टाल रख दिया था। इसी बात को लेकर शंकर घासी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। अगले दिन सुबह छह बजे आरोपी दरवाजे पर आये और ईंट-पत्थर फेंकने लगे। शंकर घासी को खेत में ले गया और उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिये और उसके दोनों पैरों और छाती पर टांगी से वार किया।

जब अजय अपने पिता को बचाने गया तो रामचन्द्र घासी ने उस पर टांगी से प्रहार कर उसका बायां हाथ तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गये। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग आ गये और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से घायल शंकर घासी को सदर अस्पताल डालटनगंज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।

Palamu Latest News Today