Breaking :
||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में ट्रैक्टर की ट्रॉली से दबकर स्वयंसेवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिले के बालूमाथ प्रखंड थाना क्षेत्र के झाबर पंचायत अंतर्गत डेंबू गांव में आज ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान डेम्बू गांव निवासी केदार यादव के 30 वर्षीय पुत्र दिलेश्वर यादव के रूप में की गयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के अनुसार दिलेश्वर यादव अपने ट्रैक्टर में खेत से मक्का लेकर अपने घर आया था और अपने घर के आंगन में ट्रैक्टर ट्रॉली उठाकर मकई गिराने के बाद ट्रैक्टर का हाइड्रोलिक जैक ट्रॉली नीचे नहीं आ रहा था। जिसके बाद दिलेश्वर यादव हाइड्रोलिक जैक बनाने का प्रयास कर रहा था तभी अचानक हाइड्रोलिक ट्रॉली नीचे की ओर उसके सीने पर गिर गयी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

हालांकि, दिलेश्वर यादव को उनके परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक झाबर पंचायत क्षेत्र का स्वयंसेवक भी था। मृतक की एक छह साल की बेटी है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव क्षेत्र में शोक की लहर देखी जा रही है। लोग इसे अपने गांव के साथ-साथ समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति मान रहे हैं।

घटना की जानकारी परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी।

Balumath Latehar Latest News