Breaking :
||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम||स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह सात बजे से संचालित होंगी कक्षायें||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Wednesday, May 15, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

बालूमाथ में विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास, कहा- प्रखंडवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गयी

लातेहार : रविवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक बैद्यनाथ राम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उराँव, लातेहार सिविल सर्जन आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर इसका उद्घाटन किया।

मौके पर लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि आज बालूमाथ प्रखंडवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गयी है, जिसके लिए हमने लगभग 4 वर्षों तक संघर्ष किया और संघर्ष के बाद बालूमाथ प्रखंड को एक भव्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मिलेगा। जो अगले साल तक बनकर तैयार हो जायेगी। इस केंद्र में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सकेंगी।

कार्यक्रम को झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव, सिविल सर्जन, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव समेत कई लोगों ने संबोधित किया और अपने विचार रखे।

यहां उल्लेखनीय है कि बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पशु चिकित्सा केंद्र के बगल में दो एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है। इसका निर्माण रोहित इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से किया जाना है।

मौके पर भवन निर्माण कंपनी के कई अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे। जिन्हें विधायक ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समय पर भवन निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। शिलान्यास समारोह से पहले अतिथियों का स्वागत मांदर की थाप पर की गयी।

मौके पर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, लातेहार जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोतिउर रहमान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंकज तिवारी, बालूमाथ प्रखंड झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष ऐश्वर्या उरांव, युवा मोर्चा अध्यक्ष औरंगजेब खान, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष प्रीतलाल यादव, समाजसेवी समसुल खान, कांग्रेस पार्टी के हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले हसन, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, मोहम्मद इमरान समेत कई लोग मौजूद रहे।

Balumath Community Health Center