Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

खिलाड़ियों में अनुशासन होगा तो निश्चित रूप से उनमें विकास और संस्कार देखने को मिलेंगे : विधायक

लातेहार : मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर मंच देना है। यह बाते विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम ने कही। वे बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल स्टेडियम मे जिला स्तरीय मुख्य मंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि खिलाड़ियों को गांव से राज्य स्तर तक मंच प्रदान करना है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा के साथ साथ उनके परफॉरमेंस मे सुधार हो सके। इस बात को ध्यान में रखकर गांव से लेकर राज्य स्तर तक यह कार्यक्रम आयोजित किया है। गाँवो में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खेल मैदान का विकास किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में अनुशासन के साथ अपना प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित रूप से व्यवहारिक जीवन में भी विकास के साथ-साथ संस्कार दिखायी देगा।

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची के निर्देशानुसार लातेहार जिला स्टेडियम में आज जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण महिला व पुरुष फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता में आज कई मैच खेले गये।

मौके पर डीएफओ रौशन कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागी आगे जा सकते हैं। साथ ही साथ इस तरह की प्रतिस्पर्धा से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। जो काफी महत्व पूर्ण होता है।

उन्होंने आगे कहा कि यह एक अच्छी पहल है। मैं ऐसा कामना करता हूं कि इस प्रतिस्पर्धा में जो भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। वे अपना बेस्ट परफॉर्म कर लातेहार जिले का नाम रौशन करेंगे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, विशिष्ट अतिथि वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार एवं जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला खेल पदाधिकारी, लातेहार संजीत कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों को बुके भेंट कर अभिनंदन किया गया।

डीएसओ श्री कुमार ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर का मैच प्रारंभ कराया गया। मंच का संचालन वॉलीबाल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ने किया।

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण महिला पुरुष फुटबॉल कब प्रतियोगिता में आज 10 मैच खेले गए। आज खेले गए पुरुष वर्ग में पहला मैच चंदवा महुआडांड़ के बीच खेला गया। मैच बराबरी पर रहने के कारण पेनल्टी शूटआउट में चंदवा ने महुआडांड़ को 3-2 से पराजित किया। मनिका और बरवाडीह के बीच खेले गए मैच में मनिका ने बरवाडीह को 3-0 से पराजित किया। पुरुष वर्ग में के पेनल्टी शूटआउट में गारू ने लातेहार को हराया। बरियातू ने सरजू को 1-0 से पराजित किया। महिला वर्ग में चंदवा ने हेरहंज को, सरजू ने मनिका को, गारू ने बरवाडीह को, महुआडांड़ ने बरियातू को पराजित किया।

Latehar Latest News Today