Breaking :
||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम||स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह सात बजे से संचालित होंगी कक्षायें||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
Wednesday, May 15, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

मुख्यमंत्री आवास पर चल रही विधायक दल की बैठक ख़त्म, विधायकों ने कहा- विपक्ष की साजिश होगी नाकाम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर चल रही सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायकों की बैठक खत्म हो गयी है। इस बैठक में जेएमएम के 26 और कांग्रेस के 15 विधायक शामिल हुए, जबकि कांग्रेस के दो विधायक अलग-अलग कारणों से बैठक में शामिल नहीं हुए। इस बैठक में राजद के एकमात्र विधायक भी शामिल हुए। ईडी की कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

Jharkhand Political News Today

इस बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर खास तौर पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पूरी घटना पर अपनी राय रखी और सभी को इसकी जानकारी दी।

इस मौके पर सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी रहेंगे। किसी भी स्थिति में वे सभी पूरी तरह से एकजुट हैं और मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश सफल नहीं होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार विकास और जनहित के लिए काम कर रही है और यह जारी रहेगा।

बैठक के बाद विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन हैं और वही रहेंगे।

बैठक में शामिल होने पहुंची सांसद महुआ माजी और विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की साजिश एक बार फिर विफल होगी।

Jharkhand Political News Today