Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, बहू और उसका प्रेमी गिरफ्तार, दोनों ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश

Latehar Crime News Today

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मंगलवार की सुबह बिनेसर सिंह नाम के बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए इस हत्याकांड में शामिल मृतक की बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में बिजुल कुमार सिंह और मोनिका कुंवर (गोवा, लातेहार) शामिल हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि बिजुल कुमार सिंह का मोनिका कुंवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच 31 दिसंबर की रात मृतक बिनेसर सिंह ने अपनी बहू मोनिका कुंवर और बिजुल को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। अगली सुबह उसने यह बात पूरे गांव में सबको बता दी। बदनामी होने से नाराज होकर दोनों ने बिनेसर सिंह की हत्या की योजना बनायी और दो जनवरी की सुबह शौच से लौटते समय टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से हत्या में प्रयुक्त खून से सना टांगी, खून से सनी शर्ट, एक स्मार्ट फोन और एक कीपैड फोन बरामद कर लिया गया है।

इस छापेमारी में पुअनि मो शाहरुख, गौरव सिंह, राज रौशन सिंहा समेत थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Crime News Today