Saturday, December 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक शुरू, बढ़ी सियासी हलचल

रांची: हेमंत सरकार में शामिल गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है। इसमें गठबंधन दलों के 37 विधायकों के शामिल होने की खबर है। कयास लगाया जा रहा है कि ईडी के सातवें समन के बाद हेमंत सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देकर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी सौंप सकते हैं।

हालांकि बैठक शुरू होते ही हेमंत सोरेन ने कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। अब बैठक समाप्त होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि हेमंत सरकार की अगली रणनीति क्या होगी ? फिलहाल विधायक दल की बैठक चल रही है।

मुख्यमंत्री आवास मे विधायक दल के बैठक शुरुआत होते ही हेमंत सोरेन ने साफ साफ कह दिया कि सोशल मीडिया और अखबारों पर ध्यान न दें मै किसी भी कीमत पर इस्तीफा नही देने जा रहा हूं।

Jharkhand Political News Today