Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार जिला खेल स्टेडियम में उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण, जिले की उपलब्धियों की दी जानकारी

लातेहार : देश की आजादी के 76 वर्षगांठ के अवसर पर जिले के मुख्य समारोह स्थल खेल स्टेडियम में उपायुक्त हिमांशु मोहन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी गयी। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा आज हम भारतवासी स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहे हैं। इस अवसर पर हम अपने अमर शहीदों को नमन करते हुये उनके संकल्प और आकांक्षाओं को पूरा करने की शपथ लेता हूँ।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त ने कहा कि भारत देश के स्वतंत्रता को 76 वर्ष पूरे होने का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण भारत वर्ष में “हर घर तिरंगा” अभियान का आयोजित किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से सभी भारतीय नागरिक हर घर तिरंगा फहरा कर सच्चे देश भक्ति, एकता का प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

उपायुक्त ने विकास योजनाओं में जिले की उपलब्धियों की दी जानकारी

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिले में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लातेहार जिला अन्तर्गत मनरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबतक 79789 घर के मनरेगा मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराते हुए 2731534 मानव दिवस का सृजन किया गया है। e-FMS के तहत FTO के माध्यम से कुल 69.30 करोड़ रूपये का मजदूरी भुगतान किया गया है। बिरसा मुण्डा आम बागवानी योजना के तहत किसानों के आय वृद्धि के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष-2023-24 में फेज-1 में 700 एकड़ एवं फेज-2 में 800 एकड़ कुल- 1500 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके तहत लगभग 168000 फलदार वृक्ष लगाये जायेंगे।

अमृत सरोवर योजना अंतर्गत कुल- 160 सरोवर का निर्माण / जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है जिसमें 80 सरोवर का निर्माण / जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 115 अमृत वाटिका का निर्माण कराया जाना है। एक अमृत वाटिका में 75 स्थानीय पौधा का रोपण किया जायेगा एवं प्रत्येक अमृत वाटिका में सीला फल्कम का निर्माण कराया जायेगा।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (SPMRM) के तहत् तृतीय चरण में लातेहार जिला के प्रखण्ड बरवाडीह अन्तर्गत जनजातीय रूर्बन कलस्टर मंगरा के ग्राम पंचायत मंगरा एवं उकामाड़ का चयन किया गया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन से SLEC के द्वारा 29 योजनाओं का डीपीआर स्वीकृत है। विभाग से प्राप्त राशि 7.51 करोड़ रूपये के विरूद्ध 4.23 करोड़ रूपये खर्च किया गया है। उक्त योजना के तहत मॉडल स्कूल, मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक पुस्ताकालय, पेभर ब्लॉक रोड, रूरल हॉट आदि का 17 योजनाएं पूर्ण कर ली गयी है एवं 06 का कार्य प्रगति पर है।

दीनदयाल उपाध्याय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत 8807 सखीमंडल का गठन कर 1,02,382 गरीब परिवार को जोड़ा गया है। योजना अंतर्गत कुल 8652 सखी मंडल का चक्रीय निधि एवं कुल 8444 सखी मंडल को सामुदायिक निवेश निधि से आच्छादित किया गया है। कुल 7380 सखी मंडल को बैंक ऋण दिलाया गया है। फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत लातेहार जिला में कुल 942 सखी मंडल सदस्यों को एक वर्ष तक का व्याज मुक्त लोन प्रदान कर सहयोग किया गया है। जोहार परियोजना के अंतर्गत कुल 7750 परिवारों को पशुपालन की गतिविधियों से जोड़ा गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल लक्ष्य 57991 के विरूद्ध शतप्रतिशत आवासों की स्वीकृति दी गयी है, जिसमें कुल 55631 आवासों को पूर्ण कर ली गयी है तथा शेष आवास निर्माणाधीन है।

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल लक्ष्य 1392 के विरूद्ध 1392 आवास की स्वीकृति दी गयी है, जिसमें कुल 1270 आवासों को पूर्ण कर ली गयी है तथा शेष 122 आवास निर्माणाधीन है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य 210 के विरूद्ध 120 आवास की स्वीकृति दी गयी है।

नगर पंचायत, लातेहार अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अबतक कुल 2557 आवास निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान किया गया है, जिसमें 1787 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 47.96 करोड़ रुपये का 2297 अदद लाभुकों के खाता मे हस्तातरण कर दिया गया है। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत 06 अदद स्वंय सहायता समूह को एक- एक लाख रुपये ऋण प्रदान किया गया है तथा 12 अदद स्वयं सहायता समूह को दस-दस हजार चक्रीयनिधि प्रदान किया गया है। शहरी जलापूर्ति योजना अंतर्गत फेज-1 के तहत 20 किलोमीटर में से 18 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष का कार्य प्रगति पर है।

कल्याण विभाग अंतर्गत प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति का कुल 114385 (एक लाख चौदह हजार तीन सौ पचासी छात्र/छात्राओं के बीच कुल 24.56 करोड़ रूपये की राशि PFMS (AEPS / NACH) के माध्यम से छात्रवृति का भुगतान किया गया है तथा 2023-24 में भुगतान हेतु डाटा संग्रह किया जा रहा है। पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति का कुल 5147 (पांच हजार एक सौ सैतालीस) छात्र/छात्राओं के बीच कुल 3.78 करोड़ रूपये की राशि PFMS के माध्यम से छात्रवृति का भुगतान किया गया है तथा 2023-24 में भुगतान हेतु कारवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 770 के विरूद्ध 554 अनुसूचित जनजाति लाभुकों के बीच पशु-पक्षियों का वितरण किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवंटन प्राप्त है लाभुको का चयन की कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस योजना के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के कुल 814 लाभुकों को कुल 36.51 लाख रूपये की राशि वितरण किया गया है तथा 2023-24 में आवंटन प्राप्त है भुगतान हेतु कारवाई की जा रही है।

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना इसके तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभी तक कुल 2526 लाभुको को 1.22 करोड़ रुपये की राशि उनके खाते में हस्तांतरित किया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबतक 54 योग्य कन्याओं को 16.20 लाख रुपये बैंक खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है।

डीएमएफटी से इस वित्तीय वर्ष में कुल 492 योजनाओं में से 62 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसकी कुल राशि मो- 24.22 करोड़ रुपये है। विद्यालयों की मरम्मति, अतिरिक्त क्लास रूम, विद्यालय की चाहरदिवारी, आंगनबाड़ी का निर्माण एवं आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यों को शामिल किया गया है।

एससीए मद योजना अन्तर्गत कुल- 20.00 करोड़ रुपये प्राप्त आवंटन के विरूद्ध सम्पूर्ण राशि का योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें से 8.47 करोड़ रुपये व्यय किया जा चुका है तथा कार्य प्रगति पर है।

आपूर्ति विभाग अंर्तगत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 1,29,377 पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ (PHH ) परिवारों को प्रति यूनिट 05 किलोग्राम खाद्यान्न एवं नमक तथा किरासन तेल उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 14,506 अन्त्योदय (AAY) परिवारों को प्रति परिवार 35 किलोग्राम खाद्यान्न, नमक, चीनी एवं किरासन तेल उपलब्ध कराया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 2968 सफेद राशन कार्डधारियों को किरासन तेल उपलब्ध कराया जा रहा है।डाकिया योजना के तहत कुल 3777 आदिम जनजाति परिवारों को प्रति परिवार 35 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत कुल 7941 हरा राशन कार्डधारियों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न एवं किरासन तेल उपलब्ध कराया जा रहा है। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना अन्तर्गत वर्ष में दो बार कुल 1,51,827 परिवारों को 10 रुपये प्रति साड़ी एवं धोती/ लुंगी की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।

सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत लातेहार जिला में वर्त्तमान में कुल पेंशनधारियों की संख्या 89489 है। जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 32334 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 8978 लाभुक, दिव्यांग पेंशन योजना के 971 लाभुक, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के 62 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के  32526 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला पेंशन योजना के 6927 लाभुक, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना के 3981 लाभुक, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त पेंशन योजना के 3678 लाभुक, मुख्यमंत्री एचआईवी / एड्स पीड़ित पेंशन योजना के 32 लाभुको को लाभान्वित किया जा रहा है।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अंतर्गत लातेहार जिला के दस प्रखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों की कुल अबादी 1018845 है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कुल 6147 अदद सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं 05 अदद बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण के विरुद्ध 2458 अदद सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कराते हुए लगभग 85000 अदद घरों को हर घर नल से जल योजना से शुद्ध पेयजल का लाभ दिया जा रहा है। बरवाडीह एवं आसन्न ग्रामों में बहु ग्रामीण नदी पाईप जलापूर्ति योजना MVS का निर्माण कार्य जनवरी 2025 तक पूरा होने के उपरान्त बरवाडीह एवं आसन्न ग्रामों (पंचायत मंगरा, केचकी, खुरा, बेतला एवं उकामाड़) में पेयजल का लाभ ग्रामीणों को दिया जा सकेगा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) फेज-1 के तहत जिल के कुल 115 ग्राम पंचायतों के 757 गाँव में 378 गाँव को 31 दिसम्बर 2023 तक 5 Star गाँव बनाने का लक्ष्य प्राप्त है।

विधायक मद से लातेहार विधान सभा में विधायक योजनामद अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में कुल 29 योजना है जिसकी प्राक्कलित राशि 248.22 करोड़ रू० के विरूद्ध 178.69 करोड़ रूपये व्यय करते हुए 13 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। मनिका विधान सभा में विधायक योजनामद अन्तर्गत वितीय वर्ष-2023-24 में कुल 48 योजना है जिसकी प्राक्कलित राशि 209.79 करोड़ रुपये के विरूद्ध 128.19 करोड़ रुपये व्यय करते हुए 06 योजना पूर्ण कर लिया गया है।

पथ निर्माण विभाग के तहत वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा तीन योजनाओं के 74 किमी लम्बाई में Re- Construction / TRQP कार्य हेतु कुल राशि 102.00 करोड़ रुपये स्वीकृत प्रदान की गयी है।

जिला योजना अंतर्गत जिला अनाबद्ध निधि अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त आवंटन 7.56 करोड़ रुपये के विरुद्ध कुल 26 योजनाओं में से 7.69 करोड़ रुपये की लागत से कुल 18 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

कृषि विभाग से विनिमय एवं वितरण योजना अन्तर्गत खरीफ-2023 में जिले में धान, मक्का, अरहर एवं मूँग बीज-1411.88 क्वीं० का वितरण Block Chain Technology के माध्यम से 50% अनुदान पर कुल 4421 कृषकों के बीच किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जिले में PM-KISAN योजना के अन्तर्गत आच्छादित किसानों को अब तक कुल 34236 किसानों को KCC कार्ड निर्गत किया गया एवं 230.06988 करोड़ रू० के०सी०सी० ऋण दिया गया। मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के अन्तर्गत सुखाड़ से प्रभावित जिले के कुल 42856 किसानों को 3500/- रुपये प्रति किसान की दर से कुल 14.9996 करोड़ रुपये किसानों के खाता में उपलब्ध कराया गया है।

मत्स्य विभाग अंर्तगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के प्रशिक्षित मत्स्य बीज उत्पादकों के बीच 6350 लाख मत्स्य स्पॉन के विरूद्ध कुल 625 लाख मत्स्य स्पॉन का वितरण 42 मत्स्य कृषकों के बीच मत्स्य स्पॉन के साथ-साथ जाल तथा फीड उपलब्ध कराया गया। जलाशयों पर कार्यरत मत्स्य जीवी सहयोग समिति के बीच मत्स्य शिकारमाही हेतु 03 नाव का वितरण किया गया। वेद व्यास आवास निर्माण योजना अन्तर्गत कुल 05 आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद अन्तर्गत 46.58 करोड़ रुपये की लागत से कुल 57.13 किमी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत 219.08 करोड़ रुपये की लागत से 286.26 किमी सड़क एवं 83.41 करोड़ रुपये की लागत से कुल 2239.55 मीटर पुल का निर्माण कराया जा रहा है।

शिक्षा विभाग अंतर्गत निःशुल्क पाठय पुस्तक का वितरण सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक नामांकित सभी कोटि के छात्र / छात्राओं एवं कक्षा 09 एवं 10 में सभी कोटि के नामांकित छात्राओं को प्रति वर्ष शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराया जाता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 101910 सेट पाठ्य-पुस्तक प्राप्त हुई है। इसके विरूद्ध अबतक 83321 छात्र / छात्राओं को पुस्तकों का वितरण किया गया एवं पुस्तकों का वितरण जारी है।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय (समर्थ विद्यालय) का स्थापना एवं संचालन-अनाथ बच्चों, एकल अभिभावक के बच्चे ट्रैफिकिंग शिकार बच्चे, नक्सल प्रभावित क्षेत्र तथा ईट-भट्टा, गैरेज आदि में काम करने वाले बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लातेहार जिलान्तर्गत सरयू गारू में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय संचालित है, जिसमें वर्तमान शैक्षणिक सत्र 130 बच्चों को आवासीय शिक्षा प्रदान की जा रही है। कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय – जिला अंतर्गत 06 प्रखण्डों में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं 03 प्रखंडों में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में कक्षा -05 की क्षितिज बालिकाओं का प्रतिवर्ष कक्षा-06 में 600 सीटों पर नामांकन लिया जाता है। इन विद्यालयों में कुल 3712 बालिकाओं को आवासीय शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। ICT कार्यक्रम – जिला के अंतर्गत कुल 98 विद्यालयों में Information and Communication Technology (ICT) के माध्यम से गुणवत्त शिक्षा एवं कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है साथ ही इ-कंटेंट के माध्यम से पढ़ाई हो रही है।

स्वास्थ्य

सदर अस्पताल लातेहार के तृतीय तल्ले में संसाधनों से लैस 12 Beded ICU वार्ड की स्थापना की गयी है जिसमें वर्तमान समय तक कुल 1547 मरीजों का ईलाज किया गया है।

सभी सामुदायिक स्वा केन्द्रों में चिकित्सको एवं पाराकर्मियों की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित की जा रही है। जिले में खून की कमी को दूर करने हेतु विभाग के द्वारा माह जनवरी 2023 से कुल 879 युनिट रक्त संग्रह किया गया एवं कुल 852 जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त मुहैया कराया गया। जिले में जनवरी 2023 से अभी तक कुल 16 असाध्य रोगियों के ईलाज हेतु कुल राशि 55.41 लाख रू0 मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी योजना अन्तर्गत विमुक्त किया गया है।

सदर अस्पताल लातेहार में सिजीरीयन प्रसव को प्रोत्साहित करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में कुल 110 सिजीरीयन ऑपरेशन किया गया है। सदर अस्पताल के कुपोषण उपचार केन्द्र में 139 बच्चों का सफलतापूर्वक ईलाज किया गया है, जबकि SNCU में 373 नवजात शिशुओं का उपचार वर्तमान वर्ष में किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में कुष्ठ उन्मूलन क्रार्यक्रम के तहत कुल 66 मरीजों को चिन्हित किया गया एवं उनमें से 40 मरीजों का ईलाज किया गया है।

सुदुरवर्ती क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु E SANJEWANI के माध्यम से 50212 मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सलाह Online उपलब्ध कराया गया। अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 2524 व्यक्तियों का मोतियाबिन्द सह लेंस प्रत्यारोपण किया गया है। जिले में कुल 2626 दिव्यांगजनों का UDID कार्ड बनाया गया है। सेन्ट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड के द्वारा 2077 Food Basket का वितरण यक्ष्मा मरीजों के मध्य किया जा चुका है।

लघु सिंचाई प्रमण्डल :-वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 25 योजनाओं जिसकी प्राक्कलित राशि 19.67 करोड़ रुपये के विरूद्ध 12.69 करोड़ रुपये व्यय करते हुए 12 योजना पूर्ण कर लिया गया है एवं 13 योजना का कार्य प्रगति पर है।

भवन प्रमण्डल अंतर्गत 12.15 करोड़ रुपये के लागत से कुल 22 (बाईस) उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का कराया जा रहा है एवं लातेहार जिले में स्थित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम के सीयू, बीयू एवं वीवीपैट अलग-अलग रखने के लिए 4.08 करोड़ रुपये की लागत से ईवीएम वेयरहाउस का निर्माण किया जा रहा है।

भू-अर्जन विभाग अंर्तगत कुल 12 परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु कुल 221 रैयतों को 7.91 करोड़ रू० राशि मुआवजे के रूप में भुगतान किया गया है।

श्रम विभाग

न्यूनतम मजदूरी भुगतान के तहत 281 लाभुकों के बीच 21.64 लाख रुपये भुगतान किया गया हैं। मजदूरी भुगतान के तहत 15 लाभुकों के बीच 92,760 /- रुपये भुगतान किया गया है। झारखण्ड मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार योजना के तहत 116 लाभुकों के बीच 21.25 लाख रुपये वितरण किया गया है।

पशुपालन विभाग

बकरा विकास योजना के तहत 105 लाभुक सूकर विकास योजना के तहत 8 लाभुक ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना के तहत 2 तथा बत्तख चूजा वितरण योजना के तहत 524 लाभुक कुल 639 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण किया गया है।

गव्य विकास विभाग से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में दो दुधारू गाय/भैंस वितरण की योजना के तहत कुल 66 लाभुकों को एक-एक दुधारू गाय का वितरण किया गया है।

परेड में अव्वल रही टुकड़ियों को किया गया पुरस्कृत

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान परेड में अव्वल रही टुकड़ियों को प्रशस्ती पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परेड में प्रथम सीआरपीएफ लातेहार, द्वितीय लातेहार जिला बल पुरुष एवं तृतीय स्थान पर आईआरबी महिला रहे। जिन्हे उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला अंतर्गत मैट्रिक एंव इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारगिल पार्क पहुंच कर उपायुक्त हिमांशु मोहन एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने वीर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।