Sunday, April 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू के बार में उत्पाद विभाग का छापा, भारी मात्रा में शराब के साथ एक गिरफ्तार

पलामू : डीसी के निर्देश पर एवं उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी स्थित माउंटेन व्यू रेस्टोरेंट एंड बार (लाइसेंस नंबर 004-010-PAL) में छापेमारी की गयी। इस क्रम में कई पेटियों में रखी विभिन्न ब्रांडों की 1900 बोतल विदेशी शराब और बीयर जब्त की गयी। साथ ही बार संचालक बिहार राज्य के ढिबरा थाना अंतर्गत किशुनीबिगहा निवासी बिंदेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अनूप प्रकाश ने हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 156/2023 दर्ज करायी है। अवैध रूप से विदेशी शराब भंडारण करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति के साथ क्षत्रिय नगर, औरंगाबाद, बिहार निवासी सुधीर सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार पूछताछ के दौरान बार संचालक द्वारा जब्त शराब का कोई वैध कागजात व लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया।

Palamu Latest News Today